पश्चिम बंगाल में उद्योग धंधों के लिये अनुकूल परिस्थितियां होने के बावजूद विकास नहीं हो रहा, भाजपा विकास की राजनीति करेगी
आसनसोल, 19 जनवरी (हि. स.)। आसनसोल दक्षिण विधायक अग्निमित्र पाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री के बंगाल दौरे को लेकर कुछ बातें साझा की।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री सिंगुर की धरती पर आए थे। उन्होंने एक एक जिला एक उत्पाद की बात कही। धनियाखाली की जूट, हैंडलूम उत्पाद की विश्व स्तर पर काफी मांग है। लेकिन 15 वर्ष में तृणमूल सरकार ने किसी भी जिले में कोई काम नहीं किया। पश्चिम बंगाल में भाजपा की विकास में अलग भूमिका होगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2026 में बंगाल में भाजपा की बहुत जरूरत है। पश्चिम बंगाल के सिंगूर की धरती से उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में एक लॉजिस्टिक हब की जरूरत है। पश्चिम बंगाल में एक सेंट्रलाइज्ड बिजनेस हब की आवश्यकता है। जहां से पूरे देश तथा राज्य में बिजनेस संचालित होगा। सभी राज्यों से जिसका सम्पर्क रहेगा। आर्थिक रूप से विस्तार होगा। पश्चिम बंगाल में उद्योग धंधो के लिये अनुकूल परिस्थिति रेल मार्ग, वायु मार्ग तथा पोर्ट के साथ-साथ सस्ते मजदूर उपलब्ध है। लेकिन उद्योग धंधों का कोई भी विकास नहीं हो रहा है। उन्होंने सिंगुर की धरती से लॉजिस्टिक हब बनाने की बात कही जो कि काफी महत्वपूर्ण है।
अग्निमित्र पाल ने कहा कि वर्ष 2008 में मुख्यमंत्री ने इसी सिंगुर की धरती से टाटा जैसी कंपनी को भगाया था। लेकिन प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल में विकास को महत्व देना चाहते हैं। जो प्रवासी मजदूर दूसरे भाजपा शासित राज्यों में जाकर काम कर रहे हैं और उन्हें दो महीने इंतजार करना होगा। पश्चिम बंगाल वृद्ध आश्रम बन चुका है। भाजपा को एक अवसर दीजिए, यहां भी उद्योग धंधों का विकास होगा। जिससे कृषक बंधुओं को भी काफी लाभ मिलेगा।
प्रधानमंत्री ने आवाहन किया कि पश्चिम बंगाल में उद्योग धंधों को कैसे विकसित किया जाए, इस पर केंद्र सरकार गंभीरता से विचार कर रहा है। एक नया सोनार बांग्ला बनाएंगे जहां धर्म की राजनीति नहीं सिर्फ विकास की राजनीति होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा

