मेदिनीपुर देर रात में पेड़ काटकर तस्करी का प्रयास विफल, वन विभाग ने चार वाहन किए जब्त
मेदिनीपुर, 11 दिसंबर (हि. स.)। रात के अंधेरे में पेड़ों की अवैध कटाई कर तस्करी की कोशिश कर रहे गिरोह पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। गुप्त सूचना के आधार पर मेदिनीपुर रेंज की टीम ने जामतला, आमतला और बोकजुड़ी इलाके में अभियान चलाकर चार गाड़ियां जब्त कीं।
जानकारी के अनुसार, लंबे समय से इस क्षेत्र में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ लोग मोटी लकड़ियों की तस्करी कर शहर में अवैध बिक्री कर रहे थे। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद गुरुवार तड़के कार्रवाई की गई। मेदिनीपुर क्षेत्र अधिकारी मलय कुमार नंदी के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर इन वाहनों को रोक लिया। पकड़ी गई इंजन ट्रॉली और पिक-अप वैन में अलग-अलग क़िस्म की मोटी लकड़ियां भरी हुई थीं।
वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, तस्कर लंबे समय से सक्रिय थे और कई बार निगरानी के बावजूद गिरफ्त में नहीं आ पा रहे थे। लेकिन इस बार मिली गुप्त सूचना ने पूरी योजना को विफल कर दिया।
वाहनों को वन विभाग कार्यालय ले जाया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

