home page

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि

 | 
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पुण्यतिथि पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि


कोलकाता, 05 दिसंबर (हि. स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया। शुक्रवार को ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता को उनकी मृत्यु-तिथि पर स्मरण कर रही हैं। इस संक्षिप्त संदेश के माध्यम से ममता बनर्जी ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि जे. जयललिता दक्षिण भारत की सबसे प्रभावशाली राजनीतिक हस्तियों में से एक थीं। सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जयललिता बाद में राजनीति में आईं और एआईएडीएमके की प्रमुख नेता बनीं। उन्होंने तमिलनाडु की मुख्यमंत्री के रूप में कई बार कार्यभार संभाला और राज्य की राजनीति में अपनी मजबूत पकड़ स्थापित की। जयललिता अपने कठोर प्रशासन, जनता-मुखी योजनाओं और गरीबों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रमों के लिए प्रसिद्ध रहीं। अम्मा कैंटीन, महिलाओं के कल्याण से जुड़ी योजनाएं और सब्सिडी आधारित सेवाएं उनके शासन की प्रमुख पहचान रही हैं। अपने जीवन में विवादों और कानूनी चुनौतियों का सामना करने के बावजूद, वह तमिलनाडु की जनता के बीच “अम्मा” के रूप में अपार लोकप्रियता हासिल करती रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय