home page

मेघालय के स्थापना दिवस पर ममता बनर्जी ने दी शुभकामनाएं

 | 

कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। मेघालय राज्य के स्थापना दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वहां के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए मेघालय के लोगों को बधाई दी।

ममता बनर्जी ने अपने संदेश में कहा कि मेघालय राज्य स्थापना दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर वह सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देती हैं। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेघालय के खूबसूरत लोगों की यात्रा, उनकी पहचान और उनकी आकांक्षाओं को याद करने और सम्मान देने का अवसर है।

उन्होंने राज्य की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और जनता के योगदान की सराहना करते हुए मेघालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय