अरविंद घोष को ममता बनर्जी ने किया याद
| Dec 5, 2025, 16:04 IST
हुगली, 5 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को महान योगी, दार्शनिक और स्वतंत्रता सेनानी श्री अरविंद घोष की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया।
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर संदेश साझा करते हुए कहा कि श्री अरविंद भारत के स्वतंत्रता संग्राम और आध्यात्मिक इतिहास के एक अविस्मरणीय और प्रेरणादायी व्यक्तित्व थे।
उन्होंने लिखा कि श्री अरविंद का जीवन, उनके विचार और उनकी अमूल्य शिक्षाएं आज भी सभी के लिए मार्गदर्शक हैं और सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

