home page

नमाज़ पढ़ने के बाद लापता नाबालिग छात्र का गला कटा शव खेत में मिला, इलाके में सनसनी

 | 
नमाज़ पढ़ने के बाद लापता नाबालिग छात्र का गला कटा शव खेत में मिला, इलाके में सनसनी


मुर्शिदाबाद, 20 जनवरी (हि. स.)। जिले के सागरपाड़ा इलाके में सोमवार शाम मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के बाद लापता हुए एक 16 वर्षीय माध्यमिक परीक्षार्थी का गला कटा शव मंगलवार दोपहर एक खेत से बरामद किया गया। मृतक की पहचान साहिन मंडल के रूप में हुई है। वह सागरपाड़ा थाना अंतर्गत पांजरापाड़ा गांव का निवासी था। घटना की खबर सामने आते ही इलाके में भारी तनाव और आक्रोश फैल गया।

पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, साहिन मंडल सीतानगर हाई स्कूल में कक्षा दस का छात्र था और उसकी माध्यमिक परीक्षा कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली थी। सोमवार शाम से ही वह लापता था। परिजनों ने रात भर रिश्तेदारों और परिचितों के यहां खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे गांव के पास एक खेत में प्याज और सरसों की फसल के बीच उसका शव पड़ा हुआ देखा गया। शव का गला कटा हुआ था।

परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका आरोप है कि साहिन के लापता होने के बाद वे सोमवार देर रात करीब दो बजे सागरपाड़ा थाने में गुमशुदगी की डायरी दर्ज कराने गए थे, लेकिन ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया। मंगलवार सुबह फिर थाने जाने पर पुलिस ने कहा कि माता-पिता के बिना शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी। इस तरह परिवार को बार-बार थाने के चक्कर लगवाए गए। इसके कुछ ही समय बाद साहिन की हत्या का मामला सामने आ गया।

शव बरामद होने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजन और गांव के लोग भड़क उठे। आरोप है कि करीब तीन घंटे तक पुलिस शव को उठाने में असमर्थ रही, क्योंकि लोग प्रदर्शन करते रहे। मृतक की मां पुलिस वाहन के सामने लेटकर विरोध जताती नजर आईं।

गुस्साए ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस बताए कि सोमवार रात गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों दर्ज नहीं की गई और हत्या में शामिल आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

मृतक के मामा सैताबुद्दीन शेख ने कहा, “हमें नहीं पता कि मेरे भांजे का किसी से कोई दुश्मनी थी। वह एक माध्यमिक परीक्षार्थी था और पढ़ाई के अलावा कहीं ज्यादा बाहर नहीं जाता था। सोमवार शाम घर के पास मस्जिद में नमाज़ पढ़ने गया था, उसी के बाद से वह लापता हो गया।”

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय