home page

आसनसोल पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

 | 
आसनसोल पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन


आसनसोल, 10 दिसंबर (हि.स.)।

बुधवार को कुल्टी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुकांत दास के नेतृत्व में आसनसोल में पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। इस संबंध में सुकांत दास ने कहा कि नियामतपुर से डिसरगढ़ तक की सड़क लंबे समय से खराब हालत में है, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि कुल्टी में कांग्रेस ने कई बार प्रशासन से अलग-अलग लेवल पर अपील की है, आवेदन दिए हैं, ज्ञापन दिए हैं लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है। इसीलिए पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब भी प्रशासन से सड़क की मरम्मत के बारे में बात की जाती है, तो प्रशासन कहता है कि वहां पानी की पाइपलाइन बिछाई जा रही है। पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम पूरा होने के बाद ही सड़क की मरम्मत की जाएगी। सुकांत दास ने कहा कि वह सड़क बहुत महत्वपूर्ण सड़क है, उस सड़क पर स्कूली छात्र और लोग आते-जाते हैं, ऐसे में अगर हम पानी की पाइपलाइन बिछाने के लिए चुपचाप बैठ जाएंगे तो कई दुर्घटनाएं होंगी। इस मामले पर जब पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उस सड़क को बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और जैसे ही आसनसोल दुर्गापुर डेवलपमेंट अथॉरिटी काम पूरा कर लेगी, सड़क का काम भी शुरू हो जाएगा और यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा