घरेलू सहायिका ने कोलकाता पुलिस अधिकारी पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप
कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता में सोनारपुर थाना क्षेत्र निवासी एक घरेलू सहायिका ने एक पुलिस अधिकारी पर छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस के अनुसार, पीड़िता ने ई-मेल के जरिए कसबा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपित पुलिस अधिकारी का नाम सार्वजनिक नहीं किया गया है।
पीड़िता दक्षिण 24 परगना जिले के सोनारपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली है और कोलकाता में आरोपित पुलिस अधिकारी के घर रसोईया के तौर पर काम करती थी। महिला ने आरोप लगाया है कि घर में अन्य सदस्य मौजूद न होने का फायदा उठाकर पुलिस अधिकारी ने उसकी मर्यादा भंग करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया गया। आरोप है कि उसे एक खाली कागज पर जबरन कुछ लिखने के लिए मजबूर किया गया।
पीड़िता ने बताया कि वह किसी कारणवश सीधे थाने नहीं जा सकी, इसलिए उसने कसबा थाने को ई-मेल के माध्यम से लिखित शिकायत भेजी। शिकायतकर्ता का यह भी आरोप है कि घटना के बाद से उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिससे वह बेहद डरी हुई है। उसने आरोपित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
मीडिया से बातचीत में पीड़िता ने कहा कि जब मैं फर्श साफ कर रही थी, तब उसने मेरे साथ छेड़छाड़ की। मैंने विरोध किया तो उसने बदला लेने की धमकी दी। इसके बाद मुझ पर चोरी का आरोप लगाया गया। मुझसे एक बयान लिखवाया गया कि मैं दोबारा कभी चोरी नहीं करूंगी। अगले दिन अधिकारी की बहू ने फोन कर कहा कि मैंने उनके घर से सोने के गहने चुरा लिए हैं।
पुलिस अधिकारी पर लगे इन आरोपों से इलाके में हड़कंप मच गया है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग तेज हो गई है। आरोपित पुलिस अधिकारी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
इस संबंध में कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “एक शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है।”------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

