home page

शीत वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं भारती घोष, खड़गपुर चर्चा में

 | 
शीत वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं भारती घोष, खड़गपुर चर्चा में


शीत वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं भारती घोष, खड़गपुर चर्चा में


शीत वस्त्र वितरण कार्यक्रम में शामिल हुईं भारती घोष, खड़गपुर चर्चा में


खड़गपुर, 15 जनवरी (हि. स.)। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खड़गपुर के गोलबाज़ार स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय के अंतर्गत गोलबाज़ार मुख्य सड़क पर एक सामाजिक कार्यक्रम के तहत शीत वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता भारती घोष के शामिल होने पर एक बार फिर राजनीतिक चर्चा शुरू हो गया। कड़ाके की ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद, असहाय और सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले लोगों को राहत पहुंचाना रहा। कार्यक्रम गुरुवार अपराह्न पांच बजे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम का आयोजन और संचालन मोहम्मद नजीर हुसैन, रवि कुमार, मनोज प्रसाद एवं जगदीश प्रसाद अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में आयोजकों के सहयोग से बड़ी संख्या में जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल व अन्य शीत वस्त्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारती घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। हमारी योजनाएं समाज के हर वर्ग के लिए हैं। भाजपा सबको साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है।

उन्होंने आगे कहा कि सेवा, समर्पण और सुशासन भाजपा की पहचान है और सामाजिक आयोजनों के माध्यम से पार्टी जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ती है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि संक्रांति जैसे सामाजिक और सांस्कृतिक पर्व पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल भाजपा के सेवा भाव को दर्शाता है, बल्कि खड़गपुर में पार्टी की बढ़ती सक्रियता और सशक्त जनसंपर्क अभियान का भी संकेत देता है।

आगामी चुनावों को लेकर खड़गपुर की राजनीतिक सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही हैं। एक ओर जहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी लगातार खड़गपुर दौरे पर हैं और विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दिलीप घोष की सक्रियता भी खड़गपुर को लेकर बढ़ती नजर आ रही है। इसी बीच भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता भारती घोष की बढ़ती सक्रियता से खड़गपुर की राजनीति को एक नया रुख मिलने की अटकलें तेज हो गई हैं।

वहीं, खड़गपुर के वर्तमान विधायक हिरणमय चटर्जी की सक्रियता भी हाल के दिनों में बढ़ी है, हालांकि यह सक्रियता मुख्य रूप से उनके अपने वार्ड तक ही सीमित दिखाई दे रही है। राजनीतिक जानकार इसे आगामी चुनाव से पहले अपने क्षेत्र को मजबूत करने की कवायद के तौर पर देख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता