खड़गपुर डिवीजन में विकास कार्यों के कारण कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित
खड़गपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के खुर्दा रोड डिवीजन में जारी अधोसंरचना उन्नयन कार्यों के कारण आगामी दिनों में कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ को पुनर्निर्धारित किया गया है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा हेतु इसकी अग्रिम सूचना जारी की है।
कई दिनों तक खड़गपुर–खुर्दा रोड एक्सप्रेस रद्द,
सूचना के अनुसार 18021/18022 खड़गपुर–खुर्दा रोड–खड़गपुर एक्सप्रेस को 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29 और 30 दिसंबर 2025 को रद्द रखा जाएगा। इन तिथियों में यात्रा की योजना बनाने वाले यात्रियों से वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है।
विकास कार्यों से परिचालन पर प्रभाव को देखते हुए रेलवे ने कुछ प्रमुख ट्रेनों को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय भी लिया है।
12703 हावड़ा–सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस को 11, 18, 22 और 25 दिसंबर 2025 को 1 घंटे 30 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
12840 एमजीएम–हावड़ा एक्सप्रेस इन्हीं तिथियों पर 2 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी।
22896 पुरी–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस को 12, 16, 19, 23, 26 और 30 दिसंबर 2025 को 1 घंटे 30 मिनट पुनर्निर्धारित समय के अनुसार संचालित किया जाएगा।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने प्रस्थान समय की जानकारी पूर्व में रेलवे हेल्पलाइन, आधिकारिक वेबसाइट या ऐप से अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे यात्रा में असुविधा न हो।
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

