कार्शियांग-सिटोंग मार्ग पर भयानक सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
कार्शियांग, 8 दिसंबर (हि.स.)। कार्शियांग से सिटोंग जा रही एक यात्री वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई। वाहन नियंत्रण खोकर सैकड़ों फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में मौके पर ही तीनों यात्री दम तोड़ गए, जबकि वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतकों की पहचान बिगेन भुजेल, रुपेश गुरूंग और रमेश गुरूंग के रूप में हुई है। बिगेन भुजेल सिटोंग के पंचायत सदस्य थे। हादसा रविवार देर रात हुई, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं हुई। सोमवार सुबह एक स्थानीय व्यक्ति ने खाई में पड़े वाहन को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायल चालक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान जताया है कि रात में घनी धुंध के कारण दृश्यता कम होने से यह हादसा हुआ हो सकता है। घटना की पूरी जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

