home page

झाड़ग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 832 मामलों का निपटारा

 | 
झाड़ग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 832 मामलों का निपटारा


झाड़ग्राम में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, 832 मामलों का निपटारा


झाड़ग्राम, 13 दिसंबर (हि.स.)।

झाड़ग्राम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर शनिवार को झाड़ग्राम जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल सात पीठों में 2,256 मामलों की सुनवाई की गई, जिनमें से 832 मामलों का आपसी सहमति के आधार पर सफलतापूर्वक निपटारा किया गया।

लोक अदालत के माध्यम से बैंक ऋण बकाया, प्री-लिटिगेशन मामले, बिजली और टेलीफोन बिल, न्यायालयों में लंबित बकाया सहित विभिन्न प्रकार के मामलों में कुल एक करोड़ 17 लाख 96 हजार 622 रुपये की वसूली की गई।

इस दौरान जिला न्यायालय के न्यायाधीशों, अधिवक्ताओं और अधिकार मित्रों की उपस्थिति में वादी और प्रतिवादी के बीच आपसी समझौते से मामलों का त्वरित समाधान किया गया, जिससे समय और धन दोनों की बचत संभव हो सकी।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं न्यायाधीश रिहा त्रिवेदी ने बताया कि नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह चालू वर्ष की चौथी तथा अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता