home page

बांग्लादेशी में ‌हिंदुओं की सुरक्षा के लिए इस्कॉन की प्रार्थना सभा रविवार को

 | 

कोलकाता, 30 नवंबर (हि.स.) ।कोलकाता के इस्कॉन केंद्र में रविवार, एक दिसंबर को बांग्लादेशी अल्पसंख्य हिंदुओं की सुरक्षा और शांति के लिए एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। यह सभा शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक इस्कॉन, 3सी अल्बर्ट रोड, कैमक स्ट्रीट के पास आयोजित होगी। इस कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं को शामिल होने का आह्वान किया गया है।

इस्कॉन के प्रवक्ता राधारमण दास ने शनिवार शाम बताया कि यह सभा सिर्फ कोलकाता तक सीमित नहीं है, बल्कि 150 से अधिक देशों में इस्कॉन केंद्रों पर भी इसी उद्देश्य से आयोजन किया जाएगा। इस्कॉन के श्रद्धालु हरे कृष्ण महामंत्र का जाप करेंगे और अल्पसंख्यकों के सुरक्षित भविष्य के लिए प्रार्थना करेंगे। इस कार्यक्रम में सभी धर्मों और पृष्ठभूमियों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।

बांग्लादेश में हाल के दिनों में हिंदू, बौद्ध और ईसाई समुदायों के खिलाफ हिंसा में बढ़ोतरी हुई है। कई धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया गया, और अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों पर हमले हुए हैं। शेख हसीना की सरकार के तख्ता पलट के बाद से लगातार वहां का हिंदू समुदाय उत्पीड़न का शिकार हो रहा है।

मानवाधिकार संगठनों ने इन घटनाओं की निंदा की है और बांग्लादेश सरकार से अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया है। एमनेस्टी इंटरनेशनल ने बांग्लादेश सरकार से सख्त कदम उठाने की अपील की है ताकि सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाई जा सके​​​​।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर