home page

आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंट : पहले चरण में रोजगार की स्वर्णिम सफलता

 | 
आईआईटी खड़गपुर प्लेसमेंट : पहले चरण में रोजगार की स्वर्णिम सफलता


खड़गपुर, 20 जनवरी (हि. स.)। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) खड़गपुर के 'करियर विकास केंद्र' (सीडीसी) ने प्लेसमेंट सत्र 2025-26 के प्रथम चरण के समापन पर ऐतिहासिक सफलता दर्ज की है। वैश्विक स्तर पर रोजगार बाजार की चुनौतीपूर्ण स्थितियों के बीच संस्थान ने अब तक का सबसे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस सत्र में न केवल नियुक्तियों की संख्या बढ़ी है, बल्कि वार्षिक वेतन पैकेज के स्तर पर भी नए प्रतिमान स्थापित हुए हैं।

संस्थान द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण में कुल एक हजार 501 विद्यार्थियों को रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 457 'प्री-प्लेसमेंट ऑफर' शामिल हैं। विशेष बात यह है कि संस्थान ने महज दूसरे दिन की सुबह तक ही एक हजार नियुक्तियों का आंकड़ा पार कर लिया था, जो संस्थान के इतिहास में सबसे तीव्र गति से हुआ चयन है।

इस वर्ष के प्लेसमेंट में वेतन के आंकड़ों ने सबको चौंकाया है। कुल पांच विद्यार्थियों को दो करोड़ रुपये से अधिक का वार्षिक घरेलू पैकेज प्राप्त हुआ है, जबकि 10 छात्र ऐसे रहे जिन्हें एक करोड़ से दो करोड़ रुपये के बीच का पैकेज मिला है। इस सत्र का अब तक का उच्चतम वार्षिक पैकेज 2.44 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, 15 विद्यार्थियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नियुक्तियां मिली हैं। अनुसंधान के क्षेत्र में चार एमएस और छह पीएचडी छात्रों को भी आकर्षक प्रस्ताव मिले हैं।

भर्ती प्रक्रिया में तकनीकी, विनिर्माण, वित्त और परामर्श क्षेत्र की विश्व प्रसिद्ध कंपनियों ने शिरकत की। इनमें एप्पल, टेस्ला, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, एयरबस, बोइंग, मर्सिडीज, क्वालकॉम, अमेज़न, गोल्डमैन सैक्स और टाटा समूह जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।

कैरियर विकास केंद्र के अध्यक्ष प्रो. संजय गुप्ता ने इस गौरवशाली उपलब्धि पर कहा कि यह सफलता संस्थान के शैक्षणिक वातावरण और छात्रों की तकनीकी निपुणता का प्रमाण है। उन्होंने बताया कि कठिन वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद सीडीसी टीम और छात्र समन्वयकों के सामूहिक प्रयास से हम शीर्ष कंपनियों को आकर्षित करने में सफल रहे।

संस्थान में प्लेसमेंट का दूसरा

चरण मंगलवार, 20 जनवरी से प्रारंभ हो गया है, जिसमें कई अन्य प्रमुख औद्योगिक संस्थानों के सम्मिलित होने की संभावना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता