ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उतारूंगा उम्मीदवार : हुमायूं कबीर
कोलकाता, 10 दिसंबर (हि.स.)। तृणमूल कांग्रेस से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने बुधवार को घोषणा की कि वे अपनी नई राजनीतिक पार्टी के माध्यम से अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उम्मीदवार उतारेंगे।
कबीर ने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि मेरी पार्टी राज्य के अल्पसंख्यक बहुल इलाकों से उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन यह पार्टी पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष होगी। मैंने निर्णय लिया है कि कोलकाता की भवानीपुर सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ और नंदीग्राम सीट से विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ उम्मीदवार उतारा जाएगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को छोड़कर किसी भी अन्य राजनीतिक दल से गठबंधन के लिए तैयार हैं।
कबीर अपनी नई राजनीतिक पार्टी की औपचारिक घोषणा 22 दिसंबर को करेंगे। इसी दिन वे पार्टी के पदाधिकारियों के नाम भी घोषित करेंगे। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि पार्टी का नाम क्या होगा, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि इसका नाम ‘नेशनल कंजरवेटिव पार्टी’ होगा।
इस बीच, मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा में प्रस्तावित बाबरी मस्जिद परियोजना के लिए बनाए गए “वेस्ट बंगाल इस्लामिक फंड ऑफ इंडिया” को अब तक तीन करोड़ से अधिक का दान मिल चुका है। इसमें से करीब 2.57 करोड़ ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त हुए हैं, जबकि शेष राशि नकद के रूप में मिली है। दान की गणना अभी जारी है और मंगलवार रात तक 11 में से छह ट्रंकों की गिनती पूरी हो चुकी थी।
बेलडांगा में बनने वाली प्रस्तावित बाबरी मस्जिद उत्तर प्रदेश के अयोध्या में वर्ष 1992 में ध्वस्त की गई मूल मस्जिद की तर्ज पर बनाई जाएगी। कबीर ने पहले ही घोषणा की है कि इस परियोजना पर 300 करोड़ खर्च होंगे और मस्जिद परिसर के समीप एक मदरसा और एक अस्पताल भी स्थापित किया जाएगा।---------------------
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

