भयावह आग में घर जलकर राख

 | 
भयावह आग में घर जलकर राख


सिलीगुड़ी, 27 मार्च (हि. स.)। एनजेपी आईओसी संलग्न इलाके में बुधवार देर रात भयावह आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया। इलाके में घंटों अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त घर में चोरी का तेल जमा कर रखा जाता था। देर रात अचानक उक्त घर में आग लग गई। घर में तेल जमा होने के कारण आग भयावह रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना सिलीगुड़ी दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही दमकल तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एनजेपी थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार