शराब की दुकान में चोरी, इलाके में सनसनी
हुगली, 15 दिसंबर (हि. स.)। जिले के दादपुर थाना अंतर्गत हारिटे इलाके में एक शराब की दुकान में चोरी की घटना घटी है। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है।
जानकारी के अनुसार, कई महंगी शराब की बोतलों के साथ-साथ नकद पैसे और हार्ड डिस्क लेकर चोर फरार हो गया। सोमवार को सुबह 11 बजे के बाद जब कर्मचारी दुकान खोलने पहुंचे तो मामले का खुलासा हुआ।
आरोप है कि शराब के साथ-साथ नकद पैसे और सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चोर फरार हो गए। इस बीच उस दुकान की ओर से दादपुर थाने में शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
दुकान के मालिक के बड़े भाई समित घोष ने बताया कि सुबह वह अपने भाई की दुकान के सामने आए थे। वहां पहुंचकर उन्होंने देखा कि दुकान के सामने का ताला लगा हुआ था। उनका दावा है कि चोर पीछे से सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुसा था। कैश बॉक्स में लगभग 50 हजार रुपये नकद थे। वह चोर अपने साथ ले गए। साथ ही कई महंगी शराब की बोतलें भी उस बदमाश ने अपने साथ ले गए। सीसीटीवी का डीवीआर भी चोर ले गए।
शिकायत मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। इस चोरी की घटना से आसपास की दुकानों के व्यापारी भी आतंकित हैं। उन्होंने रात में पुलिस निगरानी और बढ़ाने की मांग की है।
चोर ने बेहद सुनियोजित तरीके से यह चोरी को अंजाम दिया। पीछे के दरवाजे से सेंध लगाकर दुकान में घुसने, फिर नकदी और महंगी शराब की बोतलों के साथ-साथ सबूत मिटाने के लिए डीवीआर भी ले जाने से साफ है कि यह कोई अनुभवी चोर का काम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

