हुगली के जिलाधिकारी ने आरामबाग का किया दौरा
बाढ़ प्रबंधन और सरकारी योजनाओं का लिया जायजा
हुगली, 08 दिसंबर (हि. स.)। हुगली के जिलाधिकारी खुर्शीद अली क़ादरी ने बुधवार को आरामबाग महकमे का व्यापक दौरा किया और बाढ़ प्रबंधन व्यवस्था तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।
जिलाधिकारी ने दामोदर वाम तटबंध चांपाडांगा, शशाखली जगतपुर ग्राम पंचायत (खानाकुल II ब्लॉक) के तटबंध और स्लुइस गेट तथा अरोड़ा खाल मैनन क्षेत्र का निरीक्षण किया। बाढ़ प्रबंधन से जुड़ी नहरों और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम तैयारी अत्यंत आवश्यक है।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए और गुणवत्ता की उचित जांच सुनिश्चित की जाए।
इसके बाद जिलाधिकारी ने खानाकुल-2 ब्लॉक कार्यालय में ब्लॉक प्रशासन के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में आमादेर पाड़ा आमादेर समाधान, बांग्लार बाड़ी, पथश्री, धान की खरीद, स्कूल, शिक्षा, आईसीडीएस परियोजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की नियमित निगरानी की जाए और उन्हें समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए।
जिलाधिकारी ने प्रफुल्ल चंद्र सेन मेडिकल कॉलेज आरामबाग का भी दौरा किया। कॉलेज प्रशासन के साथ बैठक में उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की उचित उपलब्धता पर जोर दिया।
उन्होंने कॉलेज प्रशासन से कहा कि यदि बुनियादी ढांचे में कोई कमी है तो इसकी जानकारी तुरंत जिलाधिकारियों को दी जाए ताकि समस्या का समाधान उचित स्तर पर किया जा सके।
मीडिया से बातचीत में जिलाधिकारी ने कहा कि आरामबाग महकमे में चल रही सभी सरकारी योजनाओं पर नियमित निगरानी रखी जाएगी।
दौरे के दौरान अतिरिक्त जिलाधिकारी जिला परिषद और महकमा अधिकारी आरामबाग भी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

