ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत आरपीएफ मधुपुर पोस्ट की बड़ी उपलब्धि
बर्दवान, 01 अगस्त (हि.स.)। आसनसोल डिवीजन के अंतर्गत आरपीएफ मधुपुर पोस्ट ने ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत एक बड़े वाहन चोरी के मामले का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार को रेलवे की ओर से जारी एक बयान में बताया है गया कि गत 19-20 जुलाई रात मधुपुर स्टेशन परिसर से एक बाइक चोरी हो गई थी। सीसीटीवी विश्लेषण और निगरानी के आधार पर, एसआई डी. प्रसाद के नेतृत्व में आरपीएफ कर्मियों ने 29 जुलाई को आरोपित सुनील ठाकुर (28) को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना अपराध कबूल कर लिया।
पूछताछ के दौरान, उसने मधुपुर, गिरिडीह और धनबाद क्षेत्रों से 16 और बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। इस सूचना के आधार पर, 29-30 जुलाई को स्थानीय पुलिस के साथ एक संयुक्त छापेमारी की गई, जिसके परिणामस्वरूप 14 चोरी के दोपहिया वाहन बरामद हुए और चोरी के वाहनों के प्राप्तकर्ता सहित तीन और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
आदतन अपराधी सुनील ठाकुर सहित गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

