home page

ईद के बाद कोलकाता विधानसभा के बाहर सड़क पर पशु वध के खिलाफ हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन

 | 
ईद के बाद कोलकाता विधानसभा के बाहर सड़क पर पशु वध के खिलाफ हिंदू संगठन का विरोध प्रदर्शन


कोलकाता, 09 जून (हि. स.)। ईद-उल-अजहा के दो दिन बाद सोमवार को एक हिंदू संगठन 'हिंदू सेवा दल' के लगभग 30 कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में विधानसभा भवन के बाहर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक आयोजन के नाम पर खुले में पशु वध को रोकने की मांग की और आरोप लगाया कि राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने में नाकाम रही है।

प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से कोलकाता के एक इलाके में हुए पशु वध के बाद की तस्वीरों के प्रिंट आउट हाथों में ले रखे थे और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं बच्चों, महिलाओं और आम नागरिकों की भावनाओं को आहत करती हैं।

हिंदू सेवा दल के एक प्रदर्शनकारी सुदेव चौहान ने कहा कि हम कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम, कोलकाता पुलिस और प्रशासन से अपील करते हैं कि भविष्य में इस तरह के दृश्य त्योहारों के दौरान दोहराए न जाएं। यदि किसी समुदाय की धार्मिक परंपरा के तहत पशु बलि दी जाती है, तो वह निजी स्थान पर होनी चाहिए, सार्वजनिक सड़कों पर नहीं। वरना सनातनी हिंदू सड़क पर उतरकर व्यापक आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन के कारण विधानसभा भवन के समीप की एक सड़क आंशिक रूप से अवरुद्ध हो गई, जिससे पुलिस को हालात नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह इलाका उच्च सुरक्षा क्षेत्र में आता है, जहां निषेधाज्ञा लागू थी।

बाद में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर एक जेल वैन में बैठाया गया और कुछ समय बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

यह घटना उस समय हुई जब पश्चिम बंगाल विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हुआ था और पहली ही बैठक के बाद श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर