आठ सूत्री मांगों को लेकर डीवाईएफआई ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सिलीगुड़ी, 21 जनवरी (हि. स.)। आठ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) दार्जिलिंग जिला कमेटी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बताया जा रहा है कि सुबह से ही संगठन के कार्यकर्ता और समर्थक महात्मा गांधी मोड़ पर जुटने लगे थे। इसके बाद एक रैली शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण मार्गों से होती हुई जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया।
इधर, किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जब रैली जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंची तो पुलिस ने बैरिकेड लगाकर आंदोलनकारियों को रोक दिया।
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने के प्रयास के दौरान पहले प्रदर्शनकारियों को रोका गया, जिसके बाद डीवाईएफआई कार्यकर्ताओं ने कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बाद में पुलिस की ओर से प्रतिनिधिमंडल के कुछ सदस्यों को अंदर जाने की अनुमति दी गई। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को आठ सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।
डीवाईएफआई की ओर से बताया गया कि सिलीगुड़ी में रोजगार के अवसर बढ़ाना उनके आंदोलन का मुख्य उद्देश्य है। संगठन का आरोप है कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के माध्यम से आईटी पार्क के लिए आवंटित जमीन पर मंदिर निर्माण के बजाय उसे उद्योग और रोजगार सृजन के कार्यों में उपयोग किया जाना चाहिए था। साथ ही लंबे समय से बंद पड़े चाय बागानों को अविलंब चालू करने, चाय श्रमिकों के लिए न्यूनतम मजदूरी तय करने और चाय बागानों को किसी भी हालत में बड़े कॉरपोरेट घरानों को न सौंपने की मांग भी उठाई गई।
इसके अलावा सिलीगुड़ी को नशामुक्त शहर बनाने की मांग की गई। शहर के कई महत्वपूर्ण रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर निर्माण कर जाम और दुर्घटनाओं को कम करने की मांग भी आंदोलन के दौरान सामने आई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

