रेगुलेटेड मार्केट हाट में 22 नए शेडों का वितरण शुरू
जलपाईगुड़ी, 6 दिसंबर (हि.स)। बेलाकोबा बटतला रेगुलेटेड मार्केट हाट में नवनिर्मित 22 शेडों के वितरण की प्रक्रिया शनिवार से औपचारिक रूप से शुरू हो गई। इससे लगभग 240 छोटे व्यवसायियों को लाभ मिलने की उम्मीद है।एक विशेष समारोह के माध्यम से इन हाट शेडों का वितरण राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज पंचायत समिति की अध्यक्ष रुपाली दे सरकार, नारायण बसाक, शफीउल बारी सहित स्थानीय प्रशासन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया।विधायक खगेश्वर राय ने बताया कि राज्य सरकार की पहल पर करीब आठ करोड़ रुपये की लागत से बेलाकोबा बटतला रेगुलेटेड मार्केट परिसर में ये 22 नए हाट शेड बनाए गए है। उनके अनुसार, नए शेडों के निर्माण से लगभग 240 व्यवसायियों को नियमित रूप से दुकान लगाने की सुविधा मिलेगी। आज से ही इन दुकानों का वितरण शुरू कर दिया गया है। नए ढांचे और सुविधाएं मिलने से स्थानीय व्यवसायियों में खुशी का माहौल है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

