home page

कूचबिहार नगरपालिका को मिला नया चेयरमैन, दिलीप साहा ने संभाली जिम्मेदारी

 | 
कूचबिहार नगरपालिका को मिला नया चेयरमैन, दिलीप साहा ने संभाली जिम्मेदारी


कूचबिहार, 21 जनवरी (हि. स.)। लंबे समय से चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कूचबिहार नगरपालिका के नए चेयरमैन के रूप में दिलीप साहा ने पदभार ग्रहण किया। मौजूदा राजनीतिक समीकरणों में कूचबिहार जैसी अहम नगरपालिका के शीर्ष पद पर यह बदलाव काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बुधवार को नगरपालिका के वार्ड नंबर पांच के पार्षद दिलीप साहा ने औपचारिक रूप से जिम्मेदारी संभाली।

पूर्व चेयरमैन के इस्तीफे के बाद से ही नए प्रमुख को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। आखिरकार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व की सहमति से दिलीप साहा के नाम पर मुहर लगी। पदभार ग्रहण के अवसर पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में पार्षदों और कर्मचारियों ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर शुभकामनाएं दी।

दायित्व संभालने के बाद चेयरमैन दिलीप साहा ने कहा कि कर समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर शहर के व्यापारियों और नगरपालिका के बीच लंबे समय से चली आ रही समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही शहर की जल निकासी व्यवस्था में सुधार, पेयजल आपूर्ति, स्ट्रीट लाइट और सड़कों से जुड़ी समस्याओं के त्वरित समाधान पर भी काम किया जाएगा।

कूचबिहार नगरपालिका के वार्ड नंबर 16 के पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि दिलीप साहा को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुना गया है। उम्मीद है कि इससे नगरपालिका के विकास को गति मिलेगी और व्यापारियों के साथ लंबे समय से चली आ रही जटिलताएं भी जल्द सुलझेंगी।

2026 के विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर बंगाल का अहम केंद्र कूचबिहार माना जा रहा है। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि संगठन को मजबूत रखने के लिए अनुभवी चेहरे के रूप में दिलीप साहा को आगे लाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार