home page

नेशनल हाईवे पर चलते डंपर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

 | 
नेशनल हाईवे पर चलते डंपर में लगी आग, मची अफरा-तफरी


आसनसोल, 20 जनवरी (हि. स.)। दुर्गापुर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दुर्गापुर के इंद्र अमेरिकन मोड़ के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोयला लदी एक चलती डंपर में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते डंपर के इंजन हिस्से से आग की लपटें और काला धुआं निकलने लगा, जिससे सड़क पर मौजूद वाहन चालकों और राहगीरों में दहशत फैल गई। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि डंपर का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डंपर चालक ने तुरंत वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर नीचे उतर गया। उसकी सूझबूझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। घटना के कारण कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ और वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना पाकर न्यू टाउन थाना पुलिस और दमकल विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों की तत्परता से थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण डंपर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस और दमकल विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।

इस घटना के बाद एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों की तकनीकी जांच और सुरक्षा मानकों पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि समय-समय पर वाहनों की जांच न होने से ऐसे हादसों का खतरा बढ़ जाता है। ---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा