कच्ची राहों से पक्के विकास तक, मयनागुड़ी के भांडानी गांव में बदली तस्वीर
जलपाईगुड़ी, 21 जनवरी (हि. स.)। जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक के बार्निश ग्राम पंचायत अंतर्गत भांडानी गांव की तस्वीर पूरी तरह बदल चुकी है।
गांव के पास से बहने वाली तिस्ता नदी के किनारे बसे भांडानी गांव में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की ओर से मुख्य सड़क को चौड़ा किया गया है, जिससे संपर्क व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। इसके अलावा पंचायत और पंचायत समिति की पहल पर गांव में कई पक्की सड़कें बनाई गई है।
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भांडानी मंदिर तक भी पक्की सड़क का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा किया गया है।
अब गांव की सड़कों से छोटे वाहन आसानी से गुजर सकते हैं, जिससे खेतों की फसल बाजार और हाट तक पहुंचाना सरल हो गया है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी अब आवागमन में किसी तरह की परेशानी नहीं होती है।
भौगोलिक दृष्टि से भी भांडानी गांव का महत्व काफी बढ़ गया है। इस गांव से होकर बाकाली, जोड़पाकड़ी, धर्मपुर और हेलापाकड़ी जैसे गांवों तक जाया जा सकता है। इसके अलावा, किसी कारणवश एशियन हाईवे पर यातायात बाधित होने की स्थिति में मेखलीगंज ब्लॉक के लोग इसी गांव की सड़क का उपयोग करते है।
बार्निश ग्राम पंचायत की प्रधान कल्याणी देवनाथ तरफदार ने बताया कि पंचायत बोर्ड के गठन के समय सबसे पहला निर्णय गांवों की कच्ची सड़कों को पक्का करने का लिया गया था। उसी तहत पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र के साथ-साथ भांडानी गांव की सड़कें पक्की की गई हैं।
मयनागुड़ी पंचायत समिति के अध्यक्ष कुमुदरंजन राय ने कहा कि भांडानी गांव की सड़कें पहले की तुलना में काफी बेहतर हो गई है और ग्रामीण इलाकों की संपर्क व्यवस्था के विकास पर पंचायत समिति की विशेष नजर है।
भांडानी गांव से साइकिल से मयनागुड़ी रोड हाई स्कूल जाने वाली कक्षा 11 की छात्रा दीप्ति राय ने कहा कि पहले सड़कें खराब होने के कारण आने-जाने में बहुत दिक्कत होती थी। अब बिना किसी परेशानी के आसानी से स्कूल जा पाते हैं।
गांव के निवासी आलोक विश्वास का कहना है कि लोक निर्माण विभाग और पंचायत द्वारा बनाई गई पक्की सड़कों के बाद गांव की संपर्क व्यवस्था में अमूल्य परिवर्तन आया है। पहले धान या सब्जी बाजार ले जाने के लिए वैन रिक्शा ही एकमात्र सहारा था। अब सड़क अच्छी होने से छोटे वाहन में ही फसल लादकर बाजार पहुंचा देते है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

