सीबीआई ने शेख शाहजहां के खिलाफ जांच रिपोर्ट दाखिल की, करीब तीन हजार शिकायतों का ब्योरा कोर्ट में पेश
कोलकाता, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने सन्देशखाली के निलम्बित तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के खिलाफ दर्ज करीब तीन हजार व्यक्तिगत शिकायतों का विस्तृत ब्योरा शुक्रवार को कलकत्ता हाई कोर्ट में पेश किया।
बताया गया है कि इनमें सबसे गंभीर आरोप पिछले साल ईडी अधिकारियों और उनके साथ मौजूद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के जवानों पर हमले से जुड़े हैं। यह हमला शाहजहां के घर पर छापे की कोशिश के दौरान हुआ था।
जानकारी के अनुसार, अन्य शिकायतों में सन्देशखाली में जमीन पर जबरन कब्जा, खेतिहर जमीन को अवैध तरीके से नमकीन पानी छोड़कर मत्स्यपालन तालाब में बदलना और स्थानीय महिलाओं के साथ यौन शोषण जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में उन सबूतों का भी उल्लेख किया है, जो इन मामलों में शाहजहां के खिलाफ आरोपों को मजबूत करते हैं। साथ ही उन करीबियों के नाम भी उजागर किए गए हैं, जो इन अवैध गतिविधियों को अंजाम देने में सक्रिय बताए गए हैं।
इस बीच शाहजहां का नाम फिर चर्चा में आया, जब बुधवार को उनके खिलाफ बयान दर्ज कराने जा रहे मुख्य गवाह भोला घोष के बेटे सत्यजीत घोष की बसंती हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे में कार चालक शहनूर मोल्ला की भी मौत हो गई, जबकि भोला घोष बाल–बाल बच गए। परिवार का आरोप है कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि गहरी साजिश का नतीजा है।
शेख शाहजहां फिलहाल विभिन्न मामलों में न्यायिक हिरासत में हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

