home page

चंद्रकोणा मामला : कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी को पुलिस एक्शन से दिया सुरक्षा कवच

 | 
चंद्रकोणा मामला : कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुभेंदु अधिकारी को पुलिस एक्शन से दिया सुरक्षा कवच


कोलकाता, 21 जनवरी (हि.स.)। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को चंद्रकोणा थाने में दर्ज मामले में पुलिस की किसी भी दमनकारी कार्रवाई से अंतरिम संरक्षण प्रदान किया। यह राहत पश्चिम मेदिनीपुर जिले के चंद्रकोणा थाना क्षेत्र से जुड़े एक प्रकरण में दी गई है।

उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने यह अंतरिम राहत देते हुए भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को 29 जनवरी तक संरक्षण प्रदान किया है। इससे पहले अधिकारी ने न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष की एकल पीठ में याचिका दायर कर अपने खिलाफ दर्ज मामले में पुलिस कार्रवाई से सुरक्षा की मांग की थी।

गौरतलब है कि, इस महीने की शुरुआत में पुरुलिया से कोलकाता लौटते समय चंद्रकोणा में शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर कथित तौर पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था। हालांकि, हैरानी की बात यह रही कि इस घटना के बाद पुलिस ने चंद्रकोणा थाने में शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया, जिसमें उन पर इलाके में तनाव भड़काने का आरोप लगाया गया।

बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान शुभेंदु अधिकारी की ओर से अदालत में दलील दी गई कि उनके मुवक्किल के खिलाफ दर्ज शिकायत उन्हें परेशान करने और काफिले पर हुए हमले की मूल घटना से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से की गई है। न्यायमूर्ति घोष की पीठ ने इन दलीलों को स्वीकार करते हुए उन्हें अंतरिम संरक्षण प्रदान किया।

इसके साथ ही उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने 10 जनवरी की रात शुभेंदु अधिकारी के काफिले पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) से विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है।

उल्लेखनीय है कि, पिछले सप्ताह शुभेंदु अधिकारी ने इसी मामले में अपने काफिले पर हुए कथित हमले की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए कलकत्ता उच्च न्यायालय में अलग याचिका भी दायर की थी, जिसकी सुनवाई भी न्यायमूर्ति शुव्रा घोष की पीठ के समक्ष चल रही है।

इस मामले को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी गंभीरता से लिया है और घटना को लेकर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। शुभेंदु अधिकारी के कार्यालय की ओर से हमले से संबंधित पांच वीडियो भी पहले ही आगे भेजे जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी व्यक्तिगत रूप से शुभेंदु अधिकारी से फोन पर बात कर काफिले पर हुए हमले की जानकारी ली। करीब 15 मिनट की बातचीत के दौरान अधिकारी ने चंद्रकोणा में हुई पूरी घटना का विस्तृत विवरण गृह मंत्री को दिया।

----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर