home page

तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर

 | 
तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर


तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, 13 यात्री घायल, कुछ की हालत गंभीर


मेदिनीपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी थाना क्षेत्र अंतर्गत भाटमोड़ इलाके में शनिवार सुबह एक यात्री बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस हादसे में कुल 13 यात्री घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत स्थानीय लोगों के अनुसार गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अत्यधिक तेज गति में थी, तभी चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया और बस सड़क किनारे पलट गई। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

सूचना मिलते ही पीड़ाकाटा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई। एम्बुलेंस के साथ-साथ स्थानीय टोटो की मदद से सभी घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता