सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ा करोड़ों के सोने का जखीरा
नदिया, 05 दिसंबर (हि. स.)।
भारत–बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की 32वीं बटालियन के बनपुर सीमा चौकी के सतर्क जवानों ने सोने की तस्करी की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक भारतीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जवानों ने कार्रवाई करते हुए कुल 36 सोने के बिस्कुट बरामद किए। इनका कुल वज़न 4234.98 ग्राम है और बाज़ार मूल्य लगभग पांच करोड़ 47 लाख 37 हजार 117 आंका गया है। यह ऑपरेशन सीमा पार तस्करी सिंडिकेट के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
दिनांक चार दिसंबर को विशेष इनपुट मिलने के बाद, बीएसएफ ने बनपुर इलाके में निगरानी बढ़ा दी और तस्करी के संभावित मार्गों पर घात लगाई। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को सीमा सड़क से बनपुर गांव की ओर जाते हुए देखा गया। उसे रोकने की कोशिश की गई, लेकिन वह भागने लगा। सतर्क जवानों ने तुरंत पीछा कर उसे पकड़ लिया।
तस्कर की तलाशी के दौरान पैकेटों में छिपाए गए सोने के बिस्कुट मिले, जिन्हें मौके पर ही ज़ब्त कर लिया गया। पकड़े गए तस्कर और ज़ब्त सोने को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित एजेंसी को सौंप दिया गया। यह इस महीने दक्षिण बंगाल फ्रंटियर में बीएसएफ की तस्करी रोकने की तीसरी बड़ी सफलता है।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के पब्लिक रिलेशंस ऑफिसर ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान तस्करी जैसी गैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सीमा क्षेत्रों के निवासियों से अपील की कि सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी को तुरंत बीएसएफ के साथ साझा करें। जानकारी देने के लिए सीमा साथी हेल्पलाइन– 14419 या व्हाट्सऐप नंबर – 9903472227 पर संदेश या वॉयस नोट भेजा जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

