राजनीतिक हिंसा में मारे गए कार्यकर्ताओं की याद में भाजपा ने मनाया शहीद दिवस
जलपाईगुड़ी,11 दिसंबर (हि.स)। गाजोलडोबा पुलिस फाड़ी के पास स्थित शहीद वेदी पर हर वर्ष की तरह इस बार भी राजगंज के मिलनपल्ली क्षेत्र के दो शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा की ओर से शहीद दिवस मनाया गया।
संगठन सूत्रों के अनुसार, वर्ष 1998 के चुनाव के दौरान एक तरफ सीपीएम और दूसरी ओर भाजपा–तृणमूल कांग्रेस गठबंधन था। उसी वर्ष 11 दिसंबर को राजनीतिक संघर्ष में मानिक मंडल और पद्मलाल सरकार की मौत हो गई थी। तब से भाजपा हर साल इस दिन शहीद दिवस का आयोजन करती आ रही है। गुरुवार को शहीद वेदी के पास मंच बनाकर भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम आयोजित किया और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया। इस दौरान भाजपा जलपाईगुड़ी जिला सचिव दधिराम राय, भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष अर्जुन मंडल, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष नकुल दास सहित कई अन्य कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

