home page

चुनाव से पहले भाजपा का विशेष जन संपर्क अभियान

 | 
चुनाव से पहले भाजपा का विशेष जन संपर्क अभियान


आसनसोल, 06 दिसंबर (हि.स.)।

वर्ष 2026 के विधानसभा चुनाव से पूर्व औद्योगिक नगरी आसनसोल में सियासी तापमान तेज़ी से चढ़ने लगा है। विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत भाजपा जनता से संपर्क साधने का प्रयास कर रही है। आसनसोल के हर मुहल्ले, हर चौराहे और हर बस्ती में 15 दिसंबर तक लगातार पथसभा आयोजित की जाएगी। इसका लक्ष्य जनता से सीधे संवाद स्थापित कर आगामी चुनाव के लिए मजबूत जनाधार तैयार करना है। इसी कड़ी में शनिवार से आसनसोल उत्तर मंडल (2) के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की ‘परिवर्तन पथसभा’ कार्यक्रम की आसनसोलमैदा कोल क्षेत्र में औपचारिक शुरुआत हो गई। स्थानीय लोगों की बड़ी भागीदारी के साथ सभा स्थल पर उत्साह और आक्रोश दोनों का माहौल देखने को मिला। भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और बदलाव का संकल्प लिया। सभा के दौरान मंच से नेताओं ने साफ शब्दों में कहा कि जनता को आश्वस्त किया जा रहा है कि 2026 में राक्षसी तृणमूल सरकार को हटाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई जाएगी। इस परिवर्तन पथसभा में प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष सुदीप चौधरी,मदन चौबे, शम्पा रॉय, उपासना उपाध्याय, अभय बर्णवाल, कृष्णेंदु मुखर्जी आदि मौजूद थे। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि यह आंदोलन केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में आसनसोल के हर वार्ड में इसे और तेज़ किया जायेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma