home page

बेलदा में टोटो और लाॅरी की भिड़ंत, तीन घायल गंभीर युवक को मेदिनीपुर रेफर

 | 
बेलदा में टोटो और लाॅरी की भिड़ंत, तीन घायल गंभीर युवक को मेदिनीपुर रेफर


बेलदा में टोटो और लाॅरी की भिड़ंत, तीन घायल गंभीर युवक को मेदिनीपुर रेफर


बेलदा में टोटो और लाॅरी की भिड़ंत, तीन घायल गंभीर युवक को मेदिनीपुर रेफर


मेदिनीपुर, 10 दिसंबर (हि.स.)। बेलदा–एगरा राज्य सड़क पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घटना बेलदा थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप के निकट हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार युवक टोटो से खाकुड़दा से बेलदा की ओर लौट रहे थे। अर्जुनी क्षेत्र में एक लाॅरी अचानक मोड़ लेते ही टोटो चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और टोटो सीधे लाॅरी से टकरा गया। टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बेलदा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक युवक की हालत नाजुक होने पर उसे तुरंत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि घायलों की पहचान सूर्य राणा, सागर राणा और सोमनाथ राणा के रूप में हुई है, जो बेलदा के बड़ा मातकातपुर इलाके के निवासी हैं।

सूचना मिलते ही बेलदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त टोटो को बरामद किया। दुर्घटना के चलते बेलदा–एगरा राज्य सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस हस्तक्षेप के बाद सामान्य कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता