ईंट की दीवार गिरने से चार वर्ष के मासूम की मृत्यु
बांकुड़ा, 6 दिसंबर (हि.स.)।
बांकुड़ा जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के गड़ गांव में हुए हादसे में चार वर्ष के एक बच्चे की मृत्यु हो गई। मृत बच्चे का नाम रोहन लोहार बताया गया है। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार घर के आंगन में ईंट की एक पुरानी दीवार पर बच्चे की मां ने धूप में सुखाई जा रही कथरी टांगी हुई थी। शनिवार दोपहर मां ने जैसे ही कथरी खींची, दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी। उसी समय पास में मौजूद रोहन दीवार के नीचे दब गया।
परिजनों और स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे मलबे से बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। प्राथमिक अनुमान है कि दीवार अत्यधिक कमजोर हो चुकी थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
गांव के लोगों ने बताया कि रोहन चंचल और सबका प्यारा था। उसके असामयिक निधन से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

