home page

अशोक पासवान हत्या मामले में कोलकाता पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र

 | 
अशोक पासवान हत्या मामले में कोलकाता पुलिस ने दाखिल किया आरोपपत्र


कोलकाता, 17 जनवरी (हि.स.)। कोलकाता के दक्षिणी इलाके चेतला में युवक अशोक पासवान की नृशंस हत्या के मामले में कोलकाता पुलिस ने आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि यह मामला कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के वार्ड क्षेत्र के अंतर्गत आता है। आरोपपत्र में हत्या के पीछे का मकसद भी स्पष्ट किया गया है।

उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 2022 में चेतला के नंबर 17 बस स्टैंड के पास खुलेआम शराब पीने के दौरान हुए विवाद में अशोक पासवान की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। आरोप है कि विवाद के दौरान उसके एक साथी ने अचानक लोहे की रॉड (क्राउबार) अशोक के गले में घोंप दी। गंभीर रूप से घायल अवस्था में अशोक करीब 100 मीटर तक सड़क पर दौड़ा, लेकिन आगे नहीं बढ़ सका और वहीं गिर पड़ा। उसे खून से लथपथ हालत में एसएसकेएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में पुलिस ने सुरजीत हालदार और तापस पाल नामक दो युवकों को गिरफ्तार किया था। दोनों को 85 पन्नों के आरोपपत्र में मुख्य आरोपीत के रूप में चिन्हित किया गया है। यह आरोपपत्र अलीपुर अदालत में दाखिल किया गया है, जिसमें 30 गवाहों के बयान शामिल हैं।

जांचकर्ताओं के अनुसार, हत्या की जड़ में आरोपितो में से एक की पत्नी को लेकर हुआ विवाद था, जो शराब पीने के दौरान बढ़ गया और अंततः जानलेवा हमले में बदल गया।

घटना के बाद चेतला थाने के तत्कालीन प्रभारी अधिकारी को हटा दिया गया था और अमिताभ सरकार को नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया। मेयर के इलाके में इस तरह की घटना सामने आने से इलाके की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए थे।घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने भी तीखा विरोध जताया था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता