आसनसोल में तृणमूल कांग्रेस की जवाबी सभा
भाजपा को 20 सीटें भी नहीं मिलेगी : मलय घटक
आसनसोल, 07 दिसंबर (हि. स.)।
भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ और प्रदेश अध्यक्ष के सभा का जवाब देने के लिए कि रविवार को तृणमूल कांग्रेस ने आसनसोल के गिरजा मोड़ इलाके में विशाल प्रतिवाद सभा का आयोजन किया। सभा से पहले शहर में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ भारी पदयात्रा निकाली गई।
इस पदयात्रा और सभा में आसनसोल उत्तर के विधायक एवं राज्य के कानून व श्रम मंत्री मलय घटक, जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, जिला परिषद के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर अभिजीत घटक, मेयर-इन-काउंसिल गुरुदास चटर्जी, निगम के कई पार्षद और तृणमूल के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
मंत्री मलय घटक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में 100 से ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं। यहां के निवासी मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज और कई सुविधाएं पा रहे हैं। केंद्र सरकार ने गरीबों के आवास की राशि रोक दी, लेकिन दीदी ने राज्य के खजाने से पैसा देकर लाखों गरीबों को पक्का मकान बनवा दिया। वहीं केंद्र की भाजपा सरकार गरीबों का विकास करने की बजाय उनकी झोपड़ियां बुलडोजर से तुड़वा रही है।
डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा वाले परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं, लेकिन अगले चुनाव में उन्हें पूरे राज्य में 20 सीटें भी नहीं मिलेंगी। पहले भी इन्होंने पैसों का लालच देकर कुछ वोट लिए थे, लेकिन जीतते ही गरीबों की झोपड़ियां ढहा दीं। बंगाल की जनता इस बार फिर तृणमूल को भारी बहुमत से जिताएगी। प्रतिवाद सभा में भारी भीड़ और जोश देखने को मिला।
कार्यकर्ताओं ने भाजपा विरोधी नारे लगाते हुए ममता बनर्जी और तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया।
आसनसोल में यह सभा 2026 के विधानसभा चुनाव से पहले दोनों दलों के बीच सीधी राजनीतिक जंग का संकेत मानी जा रही है। ---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Santosh Vishwakarma

