home page

हुगली जिले में पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 के कार्यान्वयन पर जागरूकता बैठक

 | 
हुगली जिले में पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 के कार्यान्वयन पर जागरूकता बैठक


हुगली, 15 दिसम्बर (हि. स.)। हुगली जिला प्रशासन की पहल पर सोमवार को पशु जन्म नियंत्रण (एबीसी) नियम, 2023 को लागू करने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण जागरूकता बैठक हुगली जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय के गतिधारा सभाकक्ष में सफलतापूर्वक आयोजित की गई। उक्त बैठक में हुगली जिले के विभिन्न नगर पालिकाओं और पंचायत समितियों के कार्यपालक अधिकारियों सहित संबंधित सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (विकास), हुगली, डॉ. अमितेंदु पाल ने की। बैठक में हुगली जिला परिषद के मत्स्य एवं पशु संसाधन विषयक स्थायी समिति के अध्यक्ष निर्मल्य चक्रवर्ती भी उपस्थित थे।

सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में पशु जन्म नियंत्रण नियम, 2023 को यथोचित रूप से लागू करने के लिए सड़क पर रहने वाले कुत्तों की नसबंदी और टीकाकरण कार्यक्रम को शीघ्र शुरू करने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, कार्यक्रम के प्रभावी कार्यान्वयन के हित में संबंधित स्थानीय प्राधिकरणों को तत्काल पशु जन्म नियंत्रण निगरानी समिति का गठन करने और आवश्यक बुनियादी ढांचा—जैसे पशु परिवहन के लिए उपयुक्त वाहन, चिकित्सा एवं सेवा केंद्र आदि—तैयार रखने के निर्देश दिए गए।

जिले में पशु कल्याण सुनिश्चित करने और जन सुरक्षा बनाए रखने के लक्ष्य से संबंधित सभी विभागों और प्राधिकरणों से समन्वित रूप से शीघ्र कदम उठाने की अपील की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय