home page

जिला अनआर्गनाइज्ड वर्कर्स कांग्रेस ने लेवर कोड के खिलाफ आरएलसी को सौंपा ज्ञापन

 | 

आसनसोल, 10 दिसंबर (हि.स.)।

पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट अनआर्गनाइज्ड वर्कर्स कांग्रेस के पदाधिकारियों ने बुधवार को नये लेबर कोड के विरोध में रैली निकाली तथा क्षेत्रीय श्रमायुक्त (आरएलसी/केंद्रीय) को अपनी मांगों से जुड़ा ज्ञापन सौंपा । संगठन के अध्यक्ष शाह आलम खान ने कहा कि केंद्र सरकार नये लेबर कानून को लाकर श्रमिकों को उसके अधिकार से वंचित करना चाह रही है। श्रमिकों के 8 घंटा ड्यूटी के अधिकार को समाप्त कर 12 घंटा किया जा रहा है । नए कानून के अनुसार कोई भी संस्थान एक साथ में 300 मजदूरों को काम से निकाल सकता है । उन्होंने कहा कि श्रमिकों का अधिकार छीनने वाले इस कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया तथा नोटिफिकेशन की कॉपी जलाकर विरोध जताया गया। इंटक के श्रमिक नेता चंडी बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार ने लेबर कोड में संशोधन कर श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित किया है । लेबर लॉ से जुड़े 42 कोड आफ कंडक्ट में से चार को हटाया गया है, जो कि श्रमिकों के हित में नहीं है । इसके खिलाफ क्षेत्रीय श्रमायुक्त (केंद्रीय) को ज्ञापन सौंपा गया ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा