home page

साइकिल चलाकर गीता पाठ करने कोलकाता पहुंचे हुगली के सात सनातनी युवा

 | 
साइकिल चलाकर गीता पाठ करने कोलकाता पहुंचे हुगली के सात सनातनी युवा


हुगली, 07 दिसंबर (हि. स.)। जिले के वैद्यबाटी से सात सनातनी युवकों ने साइकिल पर सवार होकर गीता पाठ करने रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान पहुंचे जहां पांच लाख से अधिक लोगों ने सामूहिक गीता पाठ किया।

रास्ते में इन युवाओं ने सभी को ब्रिगेड मैदान में होने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। कोलकाता पहुंचने के रास्ते में इन्होंने युवक सड़कों पर गीता का वितरण भी किया, जिससे अधिक से अधिक लोग इस पवित्र ग्रंथ से जुड़ सकें।

वैद्यबाटी से लगभग 35 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए ये सनातनी योद्धा साइकिल चलाकर दुनिया के सबसे बड़े धर्म सम्मेलन में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त किया।

इन युवाओं की इस पहल के माध्यम से न केवल धार्मिक चेतना का प्रसार हुआ, बल्कि यह युवा पीढ़ी के बीच सनातन संस्कृति के प्रति बढ़ते लगाव को भी दर्शाता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय