home page

रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए ढाई करोड़ रुपए आवंटित, रिषड़ा के लोगों में खुशी

 | 
रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए ढाई करोड़ रुपए आवंटित, रिषड़ा के लोगों में खुशी
रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए ढाई करोड़ रुपए आवंटित, रिषड़ा के लोगों में खुशी


हुगली, 10 जून (हि.स.)। एक जमाने में रिषड़ा की लाइफलाइन कहे जाने वाले रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार के लिए पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से ढाई करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है। खबर की पुष्टि करते हुए रिषड़ा नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा ने बताया कि गत सात जून को राशि के आवंटन का ऑर्डर हुआ है। बहुत जल्द ही रिसड़ा और आसपास इलाके के लोगो को उन्नत स्वस्थ परिसेवा मिलने जा रही है।

चेयरमैन ने बताया कि यहां लोगों का नि:शुल्क इलाज होगा, फिलहाल यह अस्पताल 50 बेड का होगा। एक करोड़ रुपए मेडिकल यन्त्रों के लिए आवंटित किए गए हैं। लंबे समय से हमारे सांसद कल्याण बनर्जी, विधायक डा सुदीप्तो राय और मैं इस अस्पताल को खुलवाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर मांग कर रहे थे जिसे राज्य सरकार ने पूरा कर दिया है। ये रिषड़ा के लोगों के लिए बहुत खुशी की बात है।

वहीं श्रीरामपुर के विधायक डा सुदीप्तो राय ने सोमवार शाम हिन्दुस्थान समाचार से कहा कि यह रिषड़ावासियों की बहुत पुरानी मांग थी। रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल बामपंथ के जमाने से ही बंद पड़ा हुआ था। मैं इसे पुनः खुलवाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा था। मैने मुख्यमंत्री के सामने बार-बार रिषड़ा सेवा सदन अस्पताल के जीर्णोद्धार की मांग रखी थी। प्रशासनिक बैठकों में भी मैने यह विषय बार बार उठाया था और अब राज्य सरकार ने रिषड़ा सेवा सदन के जीर्णोधार के लिए राशि आवंटित कर दी है।

दरअसल, कई बार चेयरमैन विजय सागर मिश्रा के साथ उच्चस्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों ने रिसड़ा सेवा सदन का दौरा किया और ज़िले के प्रशासनिक अधिकारियों साथ चर्चा की। कई वर्षो से बंद पड़ी रिषड़ा सेवा सदन को खोलने का प्रयास विजय मिश्रा लगातार कर रहे थे राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आधुनिकरण का निर्देश दे चुकी थी , लेकिन ट्रस्टी बोर्ड के तहत होने के कारण थोड़ी समस्या थी, लेकिन चेयरमैन और उनके सहयोगियों के प्रयास से समस्या का समाधान हो गया और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपना वादा पूरा किया। अस्पताल का नवीनीकरण की ख़बर पाकर रिसड़ा के लोग काफी खुश हैं। वे लोग भी आस लगाए हुए की जितना जल्द हो अस्पताल खुल जाए। रिषड़ा में पूर्व की ओर मातृ सदन अस्पताल है लोग वहां सेवा प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन रिसड़ा के व्यस्त शहर है और रेल फाटक व्यस्त होने के कारण पश्चिम की ओर से लोगों को आने मे देरी होती है, अगर रिसड़ा सेवा सदन खुल जाए तो समस्या का समाधान हो जायेगा। ज़िले के मुख्य स्वास्थ्य आधिकारी मृंगामौली कर एसडीओ श्रीरामपुर संभूद्वीप सरकार ने पूर्ण सहयोग किया।

विजय ने बताया कि जल्द ही अस्पताल से लोगों को सेवा प्रदान किया जायेगा। सरकारी ऑर्डर के अनुसार नौ महीने में रिषड़ा सेवा सदन के जीर्णोद्धार के काम को पूरा करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार /धनंजय /गंगा