कूचबिहार में तृणमूल के ‘उन्नयनेर पांचाली’ कार्यक्रम के दौरान हिंसा, भाजपा पर हमले का आरोप
कूचबिहार, 21 जनवरी (हि.स.)। कूचबिहार के पुटीमारी फुलेश्वरी इलाके में तृणमूल कांग्रेस के ‘उन्नयनेर पांचाली’ कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर हमले का आरोप लगे हैं। इस मामले को लेकर बुधवार को इलाके में तनाव का माहौल बन गया। इस घटना को लेकर राजनीतिक टकराव भी तेज हो गया है। इस घटना में एक तृणमूल कार्यकर्ता घायल हुआ है।
तृणमूल नेतृत्व का आरोप है कि पार्टी के कार्यक्रम के दौरान भाजपा की ओर से योजनाबद्ध तरीके से अचानक हमला किया गया, जिसमें स्थानीय तृणमूल के उपप्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बुधवार को पुटीमारी फुलेश्वरी इलाके में तृणमूल कांग्रेस की ओर से ‘उन्नयनेर पांचाली’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था। इस दौरान राज्य सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाओं और उपलब्धियों को आम लोगों के सामने रखा जा रहा था।
आरोप है कि अचानक भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर की ओर से आए कुछ लोगों ने कार्यक्रम स्थल पर हमला कर दिया। देखते ही देखते इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस हमले में तृणमूल के स्थानीय उपप्रधान गंभीर रूप से घायल हो गए। रक्तरंजित हालत में उन्हें बचाकर कूचबिहार मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना की खबर फैलते ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिजीत दे भौमिक घायल उपप्रधान को देखने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। अस्पताल परिसर में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सुनियोजित तरीके से इलाके में अशांति और अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है।
अभिजीत दे भौमिक ने कहा कि राज्य सरकार के विकास कार्य जब जनता के सामने आ रहे हैं, तभी भाजपा घबरा गई है। इसी डर से इस तरह का कायराना हमला किया गया है। तृणमूल कांग्रेस को इस तरह डराया नहीं जा सकता। उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की।
इधर, घटना के बाद पुटीमारी फुलेश्वरी इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, इस घटना को लेकर हिन्दुस्थान समाचार ने कूचबिहार जिला भाजपा अध्यक्ष अभिजीत बर्मन से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

