हुड़दंग मचाने वाले छह गिरफ्तार
हरिद्वार, 8 दिसंबर (हि.स.)। सरेआम सड़क पर हुड़दंग मचाने के आरोप में पुलिस ने आज छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर सरेआम कुछ लोग हो हल्ला व हुड़दंगबाजी कर रहे थे। हुड़दंगबाजी के कारण आने-जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लोगों ने आरोपितों को समझाने का प्रयास भी किया, किन्तु आरोपित हुड़दंगबाजी पर उतारू रहे। किसी ने पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपितों को समझाने का प्रयास किया, किन्तु आरोपित नहीं माने। जिस कारण पुलिस ने छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपितों के नाम पते दीपक पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार (28) वीर सिंह पुत्र स्वर्गीय चंद्रू निवासी शिवम विहार फेस टू डेन्सो चौक थाना सिडकुल (56) धर्मेंद्र पटेल पुत्र गायत्री प्रसाद निवासी ग्राम मणिकापुर पराचीन थाना कोतवाली देहात जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश हाल पता शिवम विहार फेस 2 डेंसो चौक थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार उम्र (29) अंकुश कुमार पुत्र वीर सिंह, अंकित कुमार पुत्र वीर सिंह निवासीगण शिवम विहार फेस 2 डेंसो चौक थाना सिडकुल व अंकित कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम खालाटीरा थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार बताए गए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

