वरिष्ठ साहित्यकार नरेश राजवंशी का सम्मान
हरिद्वार, 15 दिसंबर (हि.स.)। रुड़की के वयोवृद्ध वरिष्ठ साहित्यकार नरेश राजवंशी का लोह पुरुष सरदार पटेल जयंती पर शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
विक्रमशिला हिंदी विद्यापीठ के उपकुलपति डॉ श्रीगोपाल नारसन, सरदार पटेल विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेठपाल परमार,लोकतांत्रिक जनमोर्चा के संयोजक सुभाष सैनी व किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शरण गोस्वामी ने वरिष्ठ साहित्यकार नरेश राजवंशी को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए उन्हें यह सम्मान दिया है।
इस अवसर पर श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि नरेश राजवंशी देश के मूर्धन्य साहित्यकार रहे आवारा मसीहा के लेखक विष्णु प्रभाकर के भांजे है और उन्होंने जीवन पर्यन्त अपनी बेबाक कविताओं से समाज को जागरूक करने का कार्य किया है। विद्युत विभाग में भंडार अधीक्षक पद पर रहे नरेश राजवंशी ने साहित्य के प्रति आमजन की रुचि बढाने के लिए घर घर जाकर पुस्तकें बांटने का अभियान भी चलाया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

