home page

पीजी कॉलेज में शोध प्रविधि विषय पर राष्ट्रीय कार्यशाला शुरू

 | 

उत्तरकाशी, 19 जनवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, उत्तरकाशी में संस्कृत विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शोध प्रविधि विषय पर आयोजित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ।

कार्यशाला के प्रथम दिवस मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत उपस्थित रहे, जिन्होंने अनुसंधान अभिविन्यास विषय पर व्याख्यान दिया। आगामी दिनों में कार्यशाला में देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ता अपने विषयों पर व्याख्यान देंगे। इनमें प्रो. एन. एस. बोहरा (ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय),प्रो. दीपक कौशल (ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय) , डॉ. पियाली आचार्य (दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. पंकज कुमार मिश्रा (सेंट स्टीफेन्स कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय), डॉ. जे. बेनेट राजदुरई (गुरु नानक विश्वविद्यालय, चेन्नई) अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। कार्यशाला के अंतिम दिवस समापन सत्र आयोजित किया जाएगा।

इस ऑनलाइन कार्यशाला में दिल्ली विश्वविद्यालय, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय सहित देश के अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राध्यापक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पंकज पंत की अध्यक्षता में आयोजित किया जा रहा है। कार्यशाला की आयोजन समिति में डॉ. अनामिका क्षेत्री (संयोजक), डॉ. शिक्षा (सह-संयोजक), डॉ. नरेंद्र कुमार जांगीड़, डॉ. प्रदीप पेटवाल, श्रीमती सोनम भट्ट, सुभाष चंद्र व्यास , विनोद कुमार शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल