home page

निदेशक ने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा

 | 
निदेशक ने स्वास्थ्य सेवाओं को परखा


उत्तरकाशी, 10 दिसंबर (हि.स.)। निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गढ़वाल मंडल डॉ. सी. पी. त्रिपाठी ने उत्तरकाशी जनपद में दो दिवसीय भ्रमण के दाैरान स्वास्थ्य सेवाओं को परखा। इस मौके पर चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने पर जोर दिया।

डॉ. सी.पी. त्रिपाठी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कार्यक्रमों,योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान चिकित्सा सेवाओं की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने को कहा। साथ ही वित्तीय वर्ष की आरओपी के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि का समयबद्ध एवं लक्ष्यित व्यय सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश प्रदान किए। उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सहित सभी प्रमुख स्वास्थ्य सूचकांकों को बेहतर करते हुए जनस्वास्थ्य सेवाओं को और प्रभावी बनाने पर बल दिया।

निदेशक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.बी.एस.रावत, प्रमुख अधीक्षक डॉ. पी. एस. पोखरियाल के साथ जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सालय परिसर में स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर करने,आवश्यक औषधियों की निर्बाध उपलब्धता सुनिश्चित करने और विभिन्न वार्डों-जनरल वार्ड, आईसीयू, सीसीयू, इमरजेंसी, पैथोलॉजी लैब, चंदन लैब, आयुष्मान हेल्प डेस्क एवं जन औषधि केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया।

इस मौके पर प्रमुख अधीक्षक ने बताया कि वर्तमान में जिला चिकित्सालय में 14 विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं और एक्स-रे, सीटी स्कैन, इको एवं यूएसजी सहित सभी प्रमुख मशीनें पूर्ण रूप से क्रियाशील हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल