home page

कार्यशाला के माध्यम से दिया जागरुकता का संदेश

 | 

पौड़ी गढ़वाल, 17 जनवरी (हि.स.)। सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत के अवसर पर श्रीनगर में जय बदरी विशाल मालगाड़ी कल्याण एसोसिएशन के सहयोग से सड़क सुरक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर, नगर निगम श्रीनगर आरती भंडारी द्वारा किया गया।

कार्यशाला में स्कूली बच्चों के साथ-साथ टैक्सी-मैक्सी, ट्रक एवं बस चालकों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रतिभागियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। इसमें हेलमेट एवं सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, यातायात नियमों का पालन, निर्धारित गति सीमा में वाहन संचालन तथा नशे की अवस्था में वाहन न चलाने के दुष्परिणामों पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। सुरक्षित एवं जिम्मेदार ड्राइविंग व्यवहार अपनाने के लिए भी सभी को प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में संभागीय परिवहन अधिकारी विमल पांडे और पुलिस विभाग की टीम की उपस्थिति रही, जिन्होंने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि नियमों के पालन से ही सड़क दुर्घटनाओं में प्रभावी कमी लायी जा सकती है।

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना, सुरक्षित यातायात व्यवहार को प्रोत्साहित करना तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम सुनिश्चित करना रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह