home page

अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अर्पित की पुष्पांजलि

 | 


हरिद्वार, 6 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय संविधान के निर्माता और भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर भाजपा जिला कार्यालय में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा ने कहा कि बाबा साहब सदैव राष्ट्र के आदर्श और प्रेरणास्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि बाबा साहब को भारत रत्न देने का गौरव भी भाजपा सरकार को ही प्राप्त है।

लव शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों लंदन का निवास, नागपुर की दीक्षाभूमि, मुंबई की चैत्यभूमि, दिल्ली परिनिर्वाण स्थल और दिल्ली स्थित अनुसंधान केंद्र को पंचतीर्थ के रूप में विकसित कर सच्ची श्रद्धांजलि दी है।

जिला महामंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में वंचितों और गरीबों को सम्मान और अवसर मिले हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने दलितों के उत्थान के लिए ठोस काम नहीं किए, जबकि वर्तमान सरकार ने उज्ज्वला योजना, जन धन योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, स्टैंड अप इंडिया जैसी अनेक योजनाओं के जरिए समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास बाबा साहब की मूल भावना को मजबूत करता है।

कार्यक्रम में जिला महामंत्री (अ.जा. मोर्चा) प्रिंस लोहट, राजबीर कलानिया, नकली राम सैनी, विपिन शर्मा, प्रशांत शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, मनोज पारलिया, प्रीति गुप्ता, लक्ष्मण सिंह नागर, सूबे सिंह, दर्शना सिंह, अरविंद कुशवाह, पंकज बागड़ी, धीर सिंह, ऋषभ सैनी, अनुज त्यागी, मोहित नेगी, सुनील पाल और अशोक कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला