युवक ने की आत्महत्या, चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 | 

-ससुर सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हरिद्वार, 29 अगस्त (हि.स.)। लक्सर के विनोद नामक एक युवक ने ससुराल वालाें की प्रताड़ना से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में मृतक के भाई राजू की शिकायत पर पुलिस ने मृतक के ससुर, सास समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

आरोप है कि ससुराल पक्ष ने विनाेद पर दबाव डालकर उसका मकान उसकी पत्नी सपना के नाम कर दिया था। उसके बाद सपना बच्चों को लेकर मायके चली गई। विनोद ने कई बार उसे वापस लाने का प्रयास किया, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। इस तनाव से तंग आकर विनोद ने सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए ससुराल वालों को जिम्मेदार ठहराया और जहर का सेवन कर लिया।

कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि मृतक के ससुर विजेंद्र, सास गीता देवी, साला राजन कुमार निवासी सोसायटी रोड लक्सर और पत्नी के मामा अजब सिंह निवासी भोगपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला