विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों को सम्मानित किया

 | 
विधानसभा अध्यक्ष ने शिक्षकों को सम्मानित किया


देहरादून, 05 सिम्बर,(हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार के नगर निगम सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्हाेंने शिक्षकाें की मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के स्तंभ होते हैं और बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि आज हम शिक्षक दिवस पर आपके योगदान को सम्मानित करने के लिए एकत्रित हुए हैं। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे हमेशा अपने कार्य में उत्कृष्टता बनाए रखें और शिक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझें। शिक्षा के क्षेत्र में आपके द्वारा किए गए प्रयासों का समाज पर गहरा प्रभाव पड़ता है। आप बच्चों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं और उन्हें जीवन की सही दिशा दिखाते हैं। आपकी भूमिका अमूल्य है और समाज आपके योगदान को हमेशा याद रखेगा ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने वीर चंद्र सिंह गढ़वाली उत्थान समिति के कार्यों की सराहना की और उनके द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह का आयोजन शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्मरण करने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने का एक महत्वपूर्ण दिन है ।

कार्यक्रम में शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली, पंकज भाटिया, हरि सिंह पुंडीर, अनीता आर्य, उमेश त्रिपाठी, नीरू बाला खंतवाल, कमल नेगी, रजत भट्ट, सुनील रावत, सोनिया असवाल, मानेसवारी बिष्ट, मीनू डोबरियाल, गायत्री भट्ट, उर्मिला कंडारी, रानी नेगी, पूनम खंतवाल, अनिरुद्ध ध्यानी, महेश जुगरान, संजीव थपलियाल, कैप्टन धस्माना, पिंकी खंतवाल, विजय रावत, राजेंद्र जाजेडी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राम प्रताप मिश्र