आपदा सचिव को दिया उत्तरकाशी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने निर्देश

 | 
आपदा सचिव को दिया उत्तरकाशी आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने निर्देश


-विधायक सुरेश चौहान ने किया सीएम से मुलाकात, उत्तरकाशी के भू-स्खलन के हालात पर की वार्ता

उत्तरकाशी, 28 अगस्त (हि.स.)। वरुणावत पर्वत के तलहटी के आस-पास अतिवृष्टि के कारण नालों से काफी पानी और मलवा पहाड़ी से पत्थर और बोल्डर गिरने के बाद गंगोत्री क्षेत्र के विधायक सुरेश चौहान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर उत्तरकाशी में सुरेश नुकसान की जानकारी दी है।

मुख्यमंत्री धामी ने मामले को गंभीरता से लेते हुऐ आपदा सचिव से जनपद उत्तरकाशी में आपदाग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए है।विधायक सुरेश सिंह चौहान ने प्रशासन व संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर अलर्ट रहने के निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल