उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय में मनाया जायेगा राष्ट्रीय पोषण सप्ताह

 | 

हल्द्वानी, 31 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 1 से 7 सितम्बर तक राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के दौरान विभाग के शिक्षकों द्वारा विडियो व्याख्यान और विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो पर रेडियो कार्यक्रमों का प्रसारण किया जायेगा।

पोषण सप्ताह के दौरान गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जायेगा, जिसमें बाह्य विषय विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिए जायेंगे। विभाग द्वारा पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में स्कूली बच्चों को पोषण के प्रति जागरूक करने के लिए विद्यालयों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गाँव बसानी एवं देवलचौड़, हल्द्वानी स्थित आँगनबाड़ी केन्द्र में महिलाओं तथा आँगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को पोषण एवं आहार से सम्बंधित जानकारी विभाग द्वारा दी जाएगी, और गृह विज्ञान विभाग के शिक्षार्थियों द्वारा पोषण सप्ताह के उपलक्ष्य में अपने क्षेत्रों में कराई गई विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट का ऑनलाइन प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता